धमतरी

मॉडल गौठान छिपली से सूअर चोरी
12-Jun-2022 4:01 PM
मॉडल गौठान छिपली से सूअर चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 12 जून।
ब्लाक मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत छिपली के जय बरदेव बाबा गौठान में रखे 5 नग सूअर को पांच जून की रात्रि में ताला तोडक़र अज्ञात चोरों ने चोरी कर ले गए तथा चोरी किए गए सूअर में से एक को वहीं मारकर छोड़ दिए थे। नव जागृति महिला स्व सहायता समूह द्वारा सुअरों के देखभाल के लिए रखे यशवंत नागरची व छन्नू लाल नेताम सुबह दानापानी देने गए तो वहीं पर मरे हुए सूअर को देख सरपंच संत नेताम और महिला स्व सहायता समूह को जानकारी दिए।

सरपंच नेताम ने बताया कि शासन द्वारा तीन माह पहले सूअर पालन करने के लिए 15 नग सूअर ग्राम के नव जागृति महिला स्व सहायता समूह दिया गया था, जिसमें से 5 नग को ताला तोडक़र चोरी किया गया है, जिसमें से एक को वहीं पर मारकर छोड़ दिया था। हमने गौठान समिति के अध्यक्ष व सदस्यों और महिला स्व सहायता समूह के साथ नगरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है

महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष आनंदी बाई सोम, हेमलता नागर्ची, आश बाई नेताम, रिद्धि देव, चमेली बाई, भागवती सोम, सावित्री बिसेन ने चोरों को जल्द से जल्द पकडक़र दंडात्मक कार्रवाई करने के साथ शासन से क्षतिपूर्ति की मांग किए हैं।


अन्य पोस्ट