धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 12 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा देश भर में गरीब कल्याण पखवाड़ा मना रही है। जिला भाजपा जिले में 13 जून को गांधी मैदान में दोपहर 1 बजे से जिला स्तरीय गरीब कल्याण जनसभा करेगी। सभा में केंद्र सरकार की योजनाओं के जिले भर के लाभार्थियों को बुलाया जाएगा। योजनाओं में शामिल लोगों का सम्मान भी किया जाएगा। इस जनसभा को रायपुर लोकसभा के सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री एवं कुरूद विधायक अजय चंद्राकर, धमतरी विधायक रंजना साहू सहित जिले के प्रमुख नेता संबोधित करेंगे।
जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार, जिला महामंत्री कविंद्र जैन एवं प्रकाश बैस ने जिले के समस्त सक्रिय सदस्यों, संगठन के तथा मोर्चा प्रकोष्ठ के सभी स्तर के पदाधिकारी, सभी जनप्रतिनिधियों से इस जनसभा में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के लिए कहा है। जनसभा की तैयारियों के लिए जिला कार्यालय में बैठक की गई है। कार्यक्रम के लिए पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के दिशा निर्देश पर सभी प्रमुख पदाधिकारियों को कार्य विभाजन कर जिम्मेदारी दी गई है। बैठक में जिलाध्यक्ष शशि पवार, रामू रोहरा, कविंद्र जैन, विजय मोटवानी, अरविंदर मुंडी, चेतन हिंदुजा, विजय साहू, ऋषभ देवांगन, हेमंत चंद्राकर, मुरारी यदु, बिथिका विश्वास, निलेश लुनिया, कीर्तन मीनपाल, दमयंतीन साहू, हेमंत माला, दीपक गजेंद्र, पिंकू साहू, धनेश्वरी साहू सहित प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।


