धमतरी

डेढ़ लाख के गहने से भरा बैग छोडक़र ऑटो से उतरी महिला
11-Jun-2022 3:47 PM
डेढ़ लाख के गहने से भरा बैग छोडक़र ऑटो से उतरी महिला

चालक ने पुलिस के सामने लौटाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 11 जून।
अंत्येष्टि कार्यक्रम से घर लौटी महिला ऑटो में ही अपना बैग भूल गई, जिसमें डेढ़ लाख कीमत के गहने थे। जिस ऑटो में वह बैठकर घर गई थी, उसी ऑटो के चालक ने सभी गहने पुलिस के सामने वापस लौटा दिया।
कुरूद स्थित राखी निवासी मोहनी साहू अपने मायके श्यामतराई अंत्येष्टि में आई थी। नौ जून की शाम को श्यामतराई से बस स्टैंड के लिए ऑटो में बैठी। ऑटो के पीछे थैले रख दी थी। बस स्टैंड पहुंचने के बाद ऑटो में रखा थैला और जरूरी सामान भूल गई। वह अपने घर राखी के लिए बस में बैठ कर निकल गई। महिला ने 10 जून को करीब 4 बजे अपने सामान गुम होने की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई।

सीसीटीवी की तलाशी ली, तो ऑटो चालक मिला
कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की तलाश किया। ऑटो चालक का पता लगाया। ऑटो चालक थाने आकर मोहनी साहू राखी निवासी को उनका जरूरी समान सौंप दिया।
ऑटो चालक श्रवण कुमार ने बताया कि वह गुरुवार को घर पहुंचा, तो ऑटो के पीछे थैला दिखा। मोहनी साहू ने बताया कि उनके थैले में जरूरी सामान सहित गहने थे, गुम होने से उदास थी। गहने वापस मिली तो उनके आंखें भर आई।
 


अन्य पोस्ट