धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 7 जून। छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू के आदेशानुसार जिलाध्यक्ष अंगेश हिरवानी के निर्देशन में व तहसील अध्यक्ष बृजलाल साहू, महासचिव विनय देवांगन के नेतृत्व में समाज प्रमुखों के सहयोग से पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ का स्थापना दिवस 6 जून को साहू सदन नगरी में मनाया गया।इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाले विभिन्न समाज के समाज प्रमुख व पदाधिकारी उपस्थित थे।कार्यक्रम का शुभारंभ साहू समाज के आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना कर सभी समाज के ईष्ट देवी देवता की जयकारा लगाकर किया गया।
पश्चात संगठन के तहसील अध्यक्ष बृजलाल साहू, संयोजक आलोक सिन्हा, अंगतलाल बनपेला व समाज प्रमुखों ने अपने उदबोधन में संगठन की स्थापना दिवस की बधाई देते हुए अपने हक अधिकार के शासन से लड़ाई हेतु संगठन को अधिक मजबूती के लिए रूप रेखा तैयार कर लोगों को अपने अधिकार के प्रति जागरूक होने की अपील की। जिलाध्यक्ष अंगेश हिरवानी ने कहा कि संगठन की शुरुआत 6 जून 2012 से बस्तर संभाग के चारामा से हुआ। तथा अपने सवैधानिक अधिकार को लेकर समाज के हित मे संगठन के माध्यम लगातार शासन से लड़ाई लड़ रहा जो आज 10 वर्ष पूर्ण होने जा रहा है। जिसका स्थापना दिवस मनाया गया है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए महासचिव विनय देवांगन ने संगठन के लिए नगरी तहसील को 18 जोन में विभक्त कर जोन प्रभारियों व समाज प्रमुखों को पत्र जारी कर सुझाव व दिशा निर्देश कर पूरे तहसील के दौरा संगठन के द्वारा करने के लिये योजना बनाई जाने की बात कही। अवसर पर संगठन के तहसील उपाध्यक्ष अनराज साहू, बी.डी. मानिकपुरी, सचिव पेमन साहू,सहसचिव दिनेश यादव,समाज प्रमुख सहदेव साहू,आनन्द राम सेन,सुभाष साहू, लक्षमण गजपाल, मनहरण साहू, ह्रदय साहू, रामगोपाल साहू, अनिरूद्ध साहू, नन्दकुमार यादव,जन्मेजय साहू, अल्का गजपाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


