धमतरी
वाहनों की जांच शुरू, चालकों को समझाइश, नियम तोडऩे पर कार्रवाई भी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 जून। हफ्तेभर में 6 सडक़ हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद ट्रैफिक पुलिस के अफसर अब वाहनों की जांच-पड़ताल कर रहे हंै। नेशनल हाइवे में विशेष अभियान चलाकर ओवर स्पीड वाहन चालकों को कड़ी समझाईश दी। नियम तोडऩे वाले कई चालकों के खिलाफ कार्रवाई भी की।
जिले में सप्ताह भर से लगातार सडक़ दुर्घटनाएं हो रही है। तेज रफ्तार हाइवा, ट्रक, ट्रैक्टर आदि मालवाहक वाहनों के चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसमें लोगों की जानें जा रही है। विडंबना है कि पिछले बीते 29 मई से लेकर 5 जून तक लगातार सडक़ दुर्घटनाएं हुई। इन आठ दिनों में हादसे में 9 लोगों की जानें चली। इसके बावजूद तेज रफ्तार वाहन चालकों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस अफसर खुद कर रहे जांच
एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर डीएसपी ट्रैफिक मणिशंकर चन्द्रा, रक्षित निरीक्षक यातायात प्रभारी के देव राजू की अगुवाई में ट्रैफिक जवान वाहन चालकों को ओवर स्पीड में नहीं चलने की समझाइश दे रही है। खासकर रायपुर, पुराना भखारा मार्ग, बस्तर मार्ग, गुंडरदेही और नगरी मार्ग में संचालित हाइवे पेट्रोलिंग के जरिए बस, ट्रक, मेटाडोर व अन्य मालवाहकों को रोककर चालकों को ओवर स्पीड में वाहन नहीं चलाने के लिए हिदायत दी जा रही है।
लगा रहे सडक़ों पर स्टॉपर
ओव्हरस्पीड से हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के उद्देश्य से दुर्घटनाजन्य स्थल का चिन्हांकन कर वाहनों के गति नियंत्रण के लिए अब रोड स्टापर लगाया जा रहा है। यातायात पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि सडक़ में चलते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें।


