धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 5 जून। तपती गर्मी में एक मिनट भी बिना पंखा कूलर के बिताना मुश्किल है, ऐसे में बार बार होने वाली विधुत कटौती ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है, इतना ही नहीं गांवों में लो वोल्टेज से लेकर हाई वोल्टेज विद्युत सप्लाई का खामियाजा उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा है।
कुरुद के समीपस्थ ग्राम कुहकुहा के विद्युत उपभोक्ता हाई वोल्टेज की समस्या से हजारों का नुक़सान उठा चुके हैं, यहां के कई घरों के बल्ब, टीवी, मिक्सी कूलर जैसे विद्युत उपकरण जलकर खाक हो गए, डिगेश, गोलू, विनोद, युवराज ने विभागीय लापरवाही का हाल बताते हुए कहा कि कुहकुहा में लगाये गये विघुत सब स्टेशन में आए दिन लो-हाई वोल्टेज सप्लाई के कारण उपभोक्ताओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। पिछले तीन दिनों में कई घरो के टीवी, फ्रीज़, लाइट, कूलर उड़ा दिए तो कइयों के तो मीटर तक जल गये है।
बलराम निर्मलकर ने बताया कि कुहकुहा के लोग अब अपने घरों में बिजली उपयोग करने से डर रहे है और इतनी गर्मियों में भी पंखा-कूलर बंद करके रह रहे है। मेरे घर के 12 नग सीएफएल लाइट, टीवी, पंखा, मोबाईल चार्जर, खिलावन निर्मलकर घर के फ्रीज़, टीवी, इलेक्ट्रनिक घड़ी, लाइट, मोबाईल चार्जर, सीलिंग फैन इसी तरह कोमल चंद्राकर, तीरथ यादव, कौशल महाराज, ओंकार यादव, देवा पटेल, विष्णु साहू, गुलापा निर्मलकर, श्रवण साहू के घर में लगे टीवी, पंखा, कूलर, लाइटे उड़ गए।
रामकुमार यादव ने बताया कि उनके घर में लगे मीटर में अचानक बढ़े वोल्टेज के कारण सार्ट हो गए और आग लग गयी। समय रहते आग बुझाई गई वरना उनके घर भी जल गया होता। विद्युत आपूर्ति में हो रही इस गड़बड़ी के चलते यहां के उपभोक्ताओं को हजारो का नुक़सान उठाना पड़ा है। इस बारे में ग्रामीण विधुत कर्मियो ने बताया की एचटी एवं एलटी लाइन एक ही रूट से गुजर रही है हवा तुफान में दोनों वायर आपस में चिपक जाते हैं जिससे इस तरह की समस्या आ रही है,जिसे ठीक अब किया जा रहा है। इसी तरह नगर में भी विधुत कटौती हो रही है सुबह से लेकर रात तक कई बार बिजली बंद हो रही है, जिससे लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है।


