धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 5 जून। एक युवक के चेहरे पर एसिड फेंककर उसे घायल कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी 2 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक यह घटना दुगली थाना के दिनकरपुर की है। दो जून को पुरुषोत्तम नेताम अपने भाई व दोस्त प्रताप नेताम, देवराज नेताम, रवि मरकाम, जगेश नेताम, रामप्रसाद मरकाम, हेमंत नेताम के साथ शादी कार्यक्रम में आया था। रात करीब 11 बजे सभी तालाब की ओर शौच के लिए गए थे। वहां उन्होंने जब देखा कि मोहन नेताम और भीखम मरकाम अपने ही गांव की 2 लड़कियों के साथ गाली-गलौज कर रहे, तो जगेश नेताम ने मना किया। दोनों के बीच विवाद हो गया। पुरुषोत्तम व उसके साथी बीच-बचाव कर छुड़ा दिए। उसके बाद भीखम मरकाम अपने हाथ में एक बोतल एसिड लेकर आया। उसके पास से एसिड लेकर मोहन नेताम ने युवकों पर फेंक दिया। पुरुषोत्तम और उसके साथियों का शरीर का कुछ हिस्सा जल गया। घटना के बाद आरोपी मोहन और भीखम वहां से भाग गए। पुलिस ने प्रार्थी पुरूषोत्तम की शिकायत के बाद धारा 326,324,34 के तहत जुर्म दर्ज किया है।
दोनों आरोपियों को भेजा जेल
थाना प्रभारी डीके कुर्रे ने रात में ही आरोपियों को पकडऩे के लिए दिनकरपुर रवाना हुए। आरोपियों को 4 जून को घेराबंदी कर पकड़ लिया। इसके बाद उनसे एसिड की बोतल जब्त किया। बाद में आरोपी मोहन नेताम (21) तथा भीखम मरकाम (19) दिनकरपुर को न्यायालय में पेश किया गया। जेल भेजा है।


