धमतरी

एकतरफा प्यार में युवक ने मां-बेटियों पर चाकू से किया जानलेवा हमला
05-Jun-2022 1:20 PM
एकतरफा प्यार में युवक ने मां-बेटियों पर चाकू से किया जानलेवा हमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 5 जून।
एकतरफा प्यार में सिरफिरे युवक ने 2 नाबालिग बहनों समेत उसकी मां पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

बिरेझर चौकी के मुताबिक भास्कर (21) गांव की ही एक नाबालिक लडक़ी से एकतरफा प्रेम करता था। इसके चलते वह आए दिन उसे रोककर बातचीत करने का प्रयास करता। लडक़ी ने इसकी शिकायत अपने मां और बहन से की। इसके बाद जब उन्होंने युवक को मना किया तो वह क्रोधित हो गया। घर से चाकू लेकर वह सीधे उसके घर पहुंच गया। दोनों नाबालिग बहनों सहित मां पर हमला कर दिया।

अचानक हुई इस घटना से कोहराम मच गया। देखते ही देखते वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इक_ी हो गई। मौका देखकर आरोपी भास्कर वहां से फरार हो गया। घायलों को अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।

पुलिस ने प्रार्थियां की रिपोर्ट पर आरोपी युवक भास्कर सपहा के खिलाफ धारा 307,452,294,506 के तहत जुर्म दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही से तालाब से चाकू को बरामद किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि युवक ने इसके पहले भी एक नाबालिग युवती के साथ स्कूल में मारपीट की थी। उस समय पीडि़ता के घरवालों ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे युवक का हौसला और बुलंद हो गया। ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


अन्य पोस्ट