धमतरी

स्कूलों में शिक्षा का स्तर बेहतर करने पर जोर
04-Jun-2022 2:56 PM
स्कूलों में शिक्षा का स्तर बेहतर करने पर जोर

संभाग स्तरीय बैठक में कलेक्टर ने की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 4 जून।
मेनोनाइट हिन्दी माध्यम स्कूल में स्कूल शिक्षा की संभाग स्तरीय बैठक कलेक्टर पीएस एल्मा ने ली। उन्होंने जि़ले में शिक्षा का स्तर बेहतर करने की ओर कवायद करने के निर्देश दिए। जि़ले के 177 प्राथमिक स्कूलों के सी-ग्रेड में होने पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए इस दिशा में पूरे स्कूल शिक्षा के अमले को शिद्दत से काम करने के कड़े निर्देश दिए।

राष्ट्रीय आंकलन सर्वेक्षण 2017 और 2021 में बहुत ज्यादा अंतर नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसके लिए आगे गंभीरता से काम करने निर्देशित किया। कलेक्टर ने स्कूलों में अधोसंरचना जैसे भवन, शौचालय, पानी, बिजली की स्थिति की भी क्लस्टर स्तर पर बैठक लेकर समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने साथ ही शिक्षकों की वर्तमान पदों के आधार पर युक्तियुक्तकरण करने के भी निर्देश दिए।

इन बिंदुओं पर भी करें फोकस
बैठक में जि़ले के सभी स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम स्कूलों में अधोसंरचना और शासन की मंशा के अनुरूप शिक्षा का स्तर बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश कलेक्टर ने दिए।
संभाग स्तरीय बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक किशोर कुमार ने विभागीय बैठक लेकर विभिन्न मुद्दों पर समीक्षा की। इसमें पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम, उपचारात्मक शिक्षा, कैरियर काउन्सिलिंग, अटल टिकरिंग लैब, आरटीई की प्रतिपूर्ति राशि और विभागवार परीक्षण सम्मिलित हैं।

स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम स्कूल में अतिरिक्त शिक्षकों की मांग, एकेडमिक कैलेंडर, गणवेश, पाठ्यपुस्तक, अनुदान प्राप्त शालाओं का निरीक्षण, महतारी दुलार योजना, छात्रावास का नियमित निरीक्षण इत्यादि की समीक्षा की गई।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.रजनी नेल्सन सहित विकासखंड शिक्षा अधिकारी, खंड स्त्रोत समन्वयक, हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों के प्राचार्य आदि उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट