धमतरी

जमीन विवाद, भाई ने बेटे संग की बड़े भाई की हत्या, दोनों गिरफ्तार
04-Jun-2022 12:30 PM
जमीन विवाद, भाई ने बेटे संग की बड़े भाई की हत्या, दोनों गिरफ्तार

धमतरी के छुही गांव की घटना
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 धमतरी,  4 जून।
जमीन विवाद में 80 साल के बुजुर्ग की हत्या हो गई। आरोपी मृतक का छोटा भाई है, उसने अपने बेटे के साथ मिलकर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव कमरे में ले जाकर छोड़ दिया। पुलिस ने हत्यारे पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

केरेगांव पुलिस के मुताबिक यह घटना शुक्रवार की है। छुही निवासी नकछेड़ा ध्रुव (80) और उसके छोटे भाई खुमान ध्रुव (60) के बीच जमीन विवाद चल रहा था। दोनों भाई अलग-अलग घर में रहते थे। आए दिन जमीन को लेकर दोनों के बीच मारपीट होती थी। शुक्रवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसमें बड़े भाई नकछेड़ा ध्रुव ने खुमान ध्रुव के घर की छत को तोड़ दिया, जिससे खुमान आग-बबूला हो गया। घटना से आक्रोशित होकर अपने बेटे बसंत के साथ मिलकर उसकी लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। गला दबाकर नकछेड़ा ध्रुव को मार डाला।

थाना प्रभारी केरेगांव थाना प्रभारी संतोष सिंह घटना स्थल आए। परिजनों और आस-पड़ोस का बयान लिया। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्ट के लिए अस्पताल भेजा। मृतक नकछेड़ा की हत्या के आरोप में उसके भाई कुमान व बेटे बसंत ध्रुव को गिरफ्तार किया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

 


अन्य पोस्ट