धमतरी
सडक़ किनारे अतिक्रमण कर ठेला लगाकर व्यवसाय करने वाले को हटाकर किया यातायात व्यवस्थित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 2 जून। सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने व सुगम निर्बाध यातायात व्यवस्था बनाने निरंतर कार्य किया जा रहा है। वाहनों की गति में नियंत्रण लाने शहर के अर्जुनी मोड़, सिहावा चौक, कोलियारी मोड़ व रत्नाबांधा चौक, अम्बेडकर चौक पर गति सीमा बोर्ड लगाया गया हैं। वाहनों को शहर के अंदर अधिकतम 20 किमी प्रति घंटे चलने की छूट रहेगी, उससे अधिक गति पर वाहन चलाते मिलने पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
यातायात को दुर्घटना रहित संचालित करने हेतु रत्नाबांधा चौक से आमातालाब मोड़ तक सडक़ किनारे अतिक्रमण कर ठेला लगाकर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों के ठेले को रोड किनारे से हटवाकर दूर कर यातायात व्यवस्थित किया गया। हाईवे पेट्रोलिंग 02 में तैनात आरक्षक रामनारायण कंवर, चालक गोपाल राव करहाड़ें को 1 जून को सूचना मिली कि केरेगांव के पास एक व्यक्ति रोड़ किनारे पड़ा है। मौके पर पहुंच कर पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 04 एनसी 7119 का चालक ललित निषाद उम्र 38 वर्ष निवासी सरोना रायपुर पूर्व से पथरी बीमारी से पीडि़त था, जिसका आवागमन के दौरान तबीयत खराब होने के कारण बेहोशी हालत में रोड किनारे पड़ा था। तत्काल 108 एम्बुलेंस के माध्यम से उचित उपचार के लिए जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती कराया।
ट्रैफिक सुधारने करें सहयोग
डीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने कहा कि यातायात पुलिस आमजनों, वाहन चालकों, ठेला व्यवसायियों से अपील करती है, कि तेजगति से वाहन न चलाए, रोड़ किनारे ठेला लगाकर व्यवसाय न करे एंव आवागमन के दौरान दुर्घटना ग्रस्त, बीमार व्यक्ति मिले तो तत्काल 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचित करें। यातायात पुलिस का सहयोग करें। यातायात नियमों का पालन करें।


