धमतरी

रेलवे प्रभावितों ने व्यवस्थापन के लिए घेरा निगम
02-Jun-2022 3:07 PM
रेलवे प्रभावितों ने व्यवस्थापन के लिए घेरा निगम

अधूरे पीएम आवास में ही दे जगह, सिर्फ पानी-बिजली उपलब्ध कराएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 2 जून। 
केन्द्री से धमतरी तक बड़ी रेल लाइन का काम जोर पकड़ते ही रेलवे प्रभावितों की चिंता बढऩे लगी हैं। काबिज जमीन को छोडऩे के लिए बार-बार नोटिस मिलने से नाराज प्रभावितों ने बुधवार को निगम दफ्तर में हल्ला बोला। महापौर की अनुपस्थिति में सभापति से जल्द से जल्द व्यवस्थापन कराने की मांग की।

जिलेवासियों की मांग पर केन्द्र सरकार की ओर से करीब 543 करोड़ की लागत से धमतरी से केन्द्री तक बड़ी लाइन बिछाई जा रही हैं। काम द्रूतगति से काम चल रहा है। प्रारंभिक चरण में यह काम केन्द्री स्टेशन से शुरू होकर अभनपुर तक पहुंच गया है। दोनों ही जगह स्टेशन बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। साथ ही पुल-पुलिया का काम भी काफी स्पीड से चल रहा है। धमतरी स्टेशन में भी काम शुरू करने के लिए विभाग की ओर से बार-बार कब्जाधारियों को नोटिस भेजा जा रहा है। इससे प्रभावितों की चिंता बढ़ गई है।

सभापति को सौंपा ज्ञापन
बुधवार को एमआईसी मेम्बर चोवाराम वर्मा की अगुवाई में बड़ी संख्या में रेलवे प्रभावित नगर निगम पहुंचे और जल्द व्यवस्थापन की मांग की। दफ्तर में महापौर की अनुपस्थिति में निगम सभापति अनुराग मसीह को ज्ञापन सौंपा। रेलवे प्रभावित वहीदा, कली बाई, हेमीन बाई, रवि, वीणा बाई ने बताया कि महिमा सागर वार्ड में 287 मकान बनना है, लेकिन इसमें से 64 का ढांचा तैयार किया गया है, जबकि तीन वर्षों से काम बंद पड़ा है। उन्होंने तैयार अधूरे मकान में दरवाजा लगाकर पानी, बिजली और शौचालय की व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि जो अति आवश्यक लोगों को वहां शिफ्ट किया जा सके। निगम पहुंचने वालों में भारत राम, तामेश्वरी, कार्तिक राम, मोहन लाल, कार्ति राम, सुरेश, कुमार, तामेश्वरी बाई, विष्णु राजपूत, सायरा बानो, फातिमा बेगम आदि मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट