धमतरी

शराब पिलाने के आरोपी तीन ढाबा संचालक गिरफ्तार
02-Jun-2022 2:35 PM
शराब पिलाने के आरोपी तीन ढाबा संचालक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 2 जून।
  नगर के ढाबों हॉटलों में परोसी जा रही शराब के खिलाफ तीन ठिकानों में रेड मारकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। डीओपी अभिषेक केशरी के नेतृत्व में टीआई  प्रणाली वैध द्वारा छत्तीसगढ़ ढाबा, विराट ढाबा एवं चंचल ढाबा भाठागांव में छापेमारी कर आरोपी संचालक मनोज चन्द्राकर, फत्तेलाल चन्द्राकर, मन्नु जोशी को अवैध रूप से लोगों को शराब पीने हेतु सामान मुहैया कराने के आरोप में धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया।
 


अन्य पोस्ट