धमतरी

विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया
01-Jun-2022 3:29 PM
विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 1 जून। 
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नगरी द्वारा डिहीपारा वार्ड नंबर 1 में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दिनेश्वरी नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी, टिकेश्वर धुव पार्षद वार्ड क्रमांक 1, डॉ. यतिंद्र साहू,डॉ. दिप्ती सोरी, डॉ. तुलाराम उपस्थित थे।अतिथियों ने अपने उद्बोधन में तम्बाकू के दुष्परिणाम के बारे में बताया।

दिनेश्वरी नेताम ने कहा कि नशा से भयंकर बिमारी होती है जो परिवार और समाज को बर्बाद कर देती है कई बहन व भाई गुड़ाखु तम्बाकू होंठ मे दबाकर रखते हैं जो धिरे धिरे लार के द्वारा शरीर मे जाती है और बिमारी को नेवता देती है इससे बचना चाहिए।
 डॉ. यतिंद्र एवं डॉ दिप्ती, डॉ तुलाराम ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि विभिन्न प्रकार के नशा से अलग अलग प्रकार के कैंसर होते हैं इनसे बचना चाहिए कई लोग तो नशा के कारण इस कोरोना महामारी में अपनी जान तक गंवा बैठे।  

पार्षद टिकेश्वर ने भी नशा के दुष्परिणाम को बताते हुए कहा कि नशा समाज और परिवार को पुरी तरह से बर्बाद कर देती है। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केन्द्र नगरी की मुख्य संचालिका परम आदरणीय राजयोगिनी बी.के माधुरी बहन ने अपनी दिव्य उद्बोधन में कहा कि नशा एक धीमा जहर जो धीरे धीरे परिवार समाज और पुरे देश को बर्बाद कर देती है लोग नशे की लत में सब कुछ भुल जाते हैं गहने बर्तन तक बेच डालते हैं उन्होंने ने बताया कि तम्बाकू का नशा दो प्रकार से किया जाता है, जिसमें धुआं के रूप में सिगरेट का सेवन प्रतिदिन 6 मिनट जीवन को कम कर देती है तो सोचो रोज़ से क्या होता होगा। माधुरी बहन ने कहा कि आज हम सब संकल्प करें कि नशा को जड़ से खतम करना है। उन्होंने सभी भाई बहनों से संकल्प पत्र भरवाकर शपथ ग्रहण करवाया।  

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती बी यदु द्वारा किया गया तथा नागेश बहन द्वारा आभार व्यक्त कि गई विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर आसपास के गणमान्य नागरिक एवं सेवा केन्द्र नगरी के समस्त भाई बहन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट