धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 1 जून। पुरानी रंजिश के चलते 2 साल पहले अधेड़ की डंडे से पीटकर हत्या की गई थी। इस मामले में आरोपी बुजुर्ग जयलाल मरकाम को अपर सत्र न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 1 हजार अर्थदंड से भी दंडित किया।
न्यायालयीन सूत्रों के मुताबिक यह मामला जिले के दुगली थाना क्षेत्र का है। विदित हो कि 2 साल पूर्व 15 नवंबर 2020 को शाम के समय कुकरीकोन्हा में शिशुपाल गोटा अपने मोहल्ला में बैठा हुआ था, तभी वहां ग्राम सिहावा के ग्राम सांकरा निवासी बुजुर्ग जयलाल मरकाम भी उसी मोहल्ला में गया हुआ था। दोनों में मुलाकात होने पर पुरानी बातों को लेकर उनमें विवाद हो गया। बाद में यह विवाद बढ़ गया और तैश में आकर जयलाल मरकाम ने पास में पड़े बांस के डंडे को उठा लिया और ताबड़तोड़ शिशुपाल गोटा के सिर में वार कर दिया। सीने को ताल से कई बार मारा, जिससे शिशुपाल की मौके पर ही मौत हो गई।
इस मामले में सिहावा पुलिस ने धारा 302 के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपी जयलाल मरकाम (72) सांकरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बाद में विवेचना के बाद केस डायरी न्यायालय में प्रस्तुत किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सुनवाई अपर सत्र न्यायालय में चली।
न्यायाधीश विजय कुमार साहू ने मामले में सारे सबूतों को देखने और गवाहों को सुनने के बाद अभियुक्त जयलाल मरकाम को दोषसिद्ध करार दिया। इसके बाद न्यायालय ने धारा 302 के तहत अभियुक्त जयलाल मरकाम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही 1 हजार रुपए अर्थदंड से भी दंडित किया। अर्थदंड की राशि अदा नहीं करने पर उसे 6 महीने अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी। शासन की ओर से इस मामले में सरकारी वकील श्याम कुमार रंगारी ने पैरवी की।


