धमतरी

राजीव गांधी आश्रय योजना के हितग्राहियों को मिला अधिकार पत्र
31-May-2022 3:15 PM
राजीव गांधी आश्रय योजना के हितग्राहियों को मिला अधिकार पत्र

कुरुद, 31 मई। नगर पंचायत कुरुद में राजीव गांधी आश्रय योजना 2019 के तहत हितग्राहियों को अधिकार पत्र का वितरण किया गया।
सोमवार को नगर पंचायत कुरुद के सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपं अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ने कहा कि प्रदेश  सरकार के काम से भाजपाईयों को छोड़ हर वर्ग संतुष्ट हैं, भूपेश बघेल के नेतृत्व में कुरुद निकाय में भी तेजी से विकास गढ़  जा रहा है, इसी के तहत के राजीव गांधी आश्रय योजना के हितग्राहियों को अधिकार पत्र सौंपा गया, आगे भी नगरवासियों को हम कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने संकल्पित है।

वरिष्ठ कांग्रेसी गौरीशंकर शुक्ला ने बताया कि देश में एकमात्र कांग्रेस पार्टी ही ऐसी है जो गरीब, मजदूर, किसान भाइयों की चिंता करतीं हैं भूपेश बघेल भी नफरत की राजनीति को हराकर सबको साथ लेकर छत्तीसगढ़ को खुशहाल बनाने में लगे हैं।
जिला कांग्रेस महामंत्री प्रमोद साहू,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया कि संगठन के लोग सरकार के कामों को लेकर जनता के बीच जा रहें हैं। विकास के साथ साथ पार्टी प्रदेश की लोक संस्कृति व परंपरा को संरक्षित करने में भी ध्यान लगा रही है।

इस दौरान रामदत्त शुक्ला,रमाशंकर वाजपेयी, रमेशर साहू, उपाध्यक्ष मंजू साहू, सन्ध्या कश्यप,चंद्रकांत चन्द्राकर,विशाखा साहू, पार्षद देवव्रत साहू, राघवेंद्र सोनी, उत्तम साहू , मनोज अग्रवाल सीएमओ दीपक खाड़े सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट