धमतरी
सडक़ तक सामान फैला रहे व्यापारी, पुलिस ने कराया अंदर
30-May-2022 6:07 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 30 मई। शहर के प्रमुख सडक़ ही नहीं, वार्डों की सडक़ों पर व्यापारियों का कब्जा है। दुकान का ज्यादातर सामान सडक़ पर फैलाने की शिकायत के बाद ट्रैफिक पुलिस ने बालक चौक से आमापारा चौक तक यातायात सुधारा। सडक़ पर रखे सामान को जब्त करने की चेतावनी दी तो व्यापारियों ने खुद सामान अंदर किया।
ट्रैफिक सुधार विशेष अभियान चलाकर रविवार को यातायात पुलिस ने बालक चौक से आमापारा चौक तक अतिक्रमण हटाया। दुकानदारों द्वारा सडक़ में सामान रख कर अतिक्रमण किया। बेतरतीब ढंग से वाहनों को सडक़ में खड़े कर ट्रैफिक बिगाड़ रहे थे।
एएसआई रामकृष्ण साहू, सुरेश नेताम, चालक प्रमोद साहू ने पैदल पेट्रोलिंग कर ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त किया। व्यापारियों को चेतावनी दी कि सडक़ तक सामान फैलाने पर जब्ती की कार्रवाई होगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


