धमतरी
पूर्व सभापति व नेता प्रतिपक्ष ने कलेक्टर जनदर्शन में कतार में खड़े होकर की शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 30 मई। शहर में वर्षों से बरसात के पानी के प्राकृतिक बहाव के अनेक नाले थे जो वर्तमान में अपना अस्तित्व खो कर नाली का रूप ले लिए हैं, ऐसे में आने वाला बारिश शहर के आम जनमानस के लिए ध्यान कर संकट की स्थिति निर्मित कर सकता है। विशेषकर निचली बस्तियों में पानी घरों में भरने की संभावना व्यक्त की जा रही है। जिस पर लगातार निगम प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन त्वरित कार्यवाही ना होने की दिशा में नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, युवा नेता कुलेश सोनी जिला कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर एल्मा से शिकायत करते हुए कहा की आने वाला बारिश शहर के लिए खतरे का सबब बन सकता है, क्योंकि शहर की पानी के निकलने वाले सारे रास्तों को या तो बंद कर दिया गया है या फिर उसकी चौड़ाई बहुत कम कर दी गई है।
जिससे पानी निकासी की संभावना है बिल्कुल भी नहीं है, चाहे वह मामला अंबेडकर वार्ड के मुख्य नाले का हो या फिर पीडी नाले में वर्तमान में निर्माणाधीन नाली हो अमूमन यही स्थिति बाईपास सडक़ के ऊंचाई के अनुरूप पानी निकासी हेतु आवश्यक अनुपात में नालों का निर्माण ना किया जाना भी एक बांध के पार के रूप में पानी को स्टोरेज करते हुए शहर में जलमग्न निचली बस्तियों सहित विभिन्न जगहों में परिवर्तित हो जावेगा। वहीं नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने कहा है कि नगर निगम जनहित के मुद्दे पर निष्क्रिय, अकर्मण्य बनी हुई है अब आने वाले समय में आम जनता की समस्याओं के प्रति लापरवाही बर्दाश्त से बाहर होते जा रहा है जिसे हम अब सहन नहीं करेंगे। इसलिए समय रहते तो इस कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन से शिकायत की जा रही है।


