धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 30 मई। दुगली क्षेत्र की एक नाबालिग को भगाकर तमिलनाडु ले जाने व रेप करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लाया है। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। नाबालिग को सीडब्ल्यूसी से काउंसिलिंग कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस के मुताबिक बीते 30 अप्रैल को दुगली थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लडक़ी घर से बिना बताए कहीं चली गई। परिजनों ने अपहरण की आशंका से थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने गुम इंसानी एवं अपहरण की आशंका से अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 363 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया था।
जांच में साइबर सेल की भी मदद ली, जिस पर पुलिस को युवती के बारे में अहम क्लू मिल गया। तमिलनाडु में वह एक युवक के साथ है। इसके बाद एसपी प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन में पुलिस की एक टीम तमिलनाडु रवाना किया। तकनीकी साक्ष्यों के सहयोग से पुलिस ने तमिलनाडु में कई जगह पर दबिश दी, लेकिन आरोपी और अपह्रता अपना ठिकाना बदल देते थे।
पुलिस ने सूझबूझ से उसके ठिकाना का पता लगाकर राजपुडुकिडी थाना कैथर जिला थुतुकुडी पहुंच गया, जहां आरोपी के कब्जे से सकुशल युवती को बरामद कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी संजू उर्फ संजीत नेताम (19) उमरगांव (सिहावा) को गिरफ्तार कर तमिलनाडु के न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस टीम वापस दुगली लौटी।
युवती से पूछताछ पर पता चला कि आरोपी युवक ने उसका लगातार दैहिक शोषण भी किया है। पीडि़ता को महिला पुलिस अधिकारी से पूछताछ कर सीडब्ल्यूसी से कांउसिलिंग कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
इधर, आरोपी युवक संजू उर्फ संजीत नेताम के खिलाफ धारा 376 भादवि एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, पॉक्सो एक्ट की धारा 4,6 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


