धमतरी
तीनों छट्ठी में शामिल होने जा रहे थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 30 मई। तेज रफ्तार पिकअप की ठोकर से बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद बाइक भी जल गई। मेचका पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। तीनों मृतक दुधावा के पास घोटियावाही से बाइक से छट्ठी कार्यक्रम में जा रहे थे।
मेचका पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना देर-शाम करीब 6.30 बजे की है। दुधावा थाना क्षेत्र के घोटिया वाही निवासी राधा मरकाम (58), राजेश कुमार (24) और नेहा मरकाम (21) तीनों एक बाइक में सवार होकर छट्टी कार्यक्रम में शामिल होने शोभा (मैनपुर) जा रहे थे। इस बीच असली कन्हार से सांकरा के बीच नकटी पुल के पास पहुंचे थे, तभी मैनपुर की ओर से आ रही पिकअप ने उसे ठोकर मार दी।
यह दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बाइक में सवार तीनों दूर फेंका गया। बाइक में आग लग गई। दुर्घटना में गंभीर चोट आने से राजेश मरकाम और उसकी मौसी राधा बाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नेहा मरकाम गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तत्काल इलाज के लिए नगरी अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना की खबर पाकर मेचका थाना के एएसआई कामिल सोरी टीम के साथ पहुंचे। पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भिजवा दिया।



