धमतरी

ट्रांसफर होकर आए 7 नए थानेदार, सभी को मिली थानों की पोस्टिंग
29-May-2022 5:56 PM
ट्रांसफर होकर आए 7 नए थानेदार, सभी को मिली थानों की पोस्टिंग

धमतरी, 29 मई। डीजीपी अशोक जुनैजा ने हाल ही में धमतरी सहित प्रदेशभर के 200 से अधिक थानेदार व अन्य अफसरों का तबादला आदेश जारी किया था। इस आदेश में जिले के 13 टीआई भी दूसरे जगह गए। इसके बदले जिले में 7 नए टीआई आए है। इन सभी नए टीआई को एसपी प्रशांत ठाकुर ने थानों की नई जिम्मेदारी सौंपी है। खास बात यह कि मगरलोड थाने की जिम्मेदारी संभाल रहे टीआई प्रणाली वैद्य को कुरूद लाया गया है। एसपी प्रशांत ठाकुर ने जिले में पदस्थापना के बाद थानेदारों की पहली सूची जारी किया है।

निरीक्षक प्रणाली वैद्य को मगरलोड से कुरूद, शंकरलाल नवरत्न को रक्षित केंद्र से भखारा, राजेश जगत को मगरलोड, लेखराम ठाकुर को सिहावा, शरद ताम्रकार को मेचका, कार्तिकचंद गाईन को अकलाडोंगरी, शोभा मंडावी को अजाक, दीपा केवट को चौकी प्रभारी करेलीबड़ी, उप निरीक्षक संतोष साहू को करेली बड़ी से केरेगांव व गोवर्धन सिंह ठाकुर को अर्जुनी से चौकी प्रभारी बिरेझर भेजा है।

एसपी प्रशांत ठाकुर ने छत्तीसगढ़ संवाददाता से चर्चा किया। उन्होंने कहा कि पुलिसिंग काम में कसावट लाने के उद्देश्य से नए टीआई को थानों की जिम्मेदारी दी गई है। सभी अफसरों को निर्देश दिया है कि बेहतर तरीके से काम करे। लोगों के बीच जाकर उनकी समस्या सुने। समस्या का समाधान भी किया जाए। जुआ-सट्टा, शराब की अवैध कारोबार जैसे मामले पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिया है।
 


अन्य पोस्ट