धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 29 मई। ग्राम बिरनासिल्ली में छग राज्य आदिवासी कमार समाज द्वारा आयोजित महासभा के समापन अवसर पर सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई।
कार्यक्रम के शुरुवात में विधायक डॉ. लक्ष्मी ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व.पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर समाज जनों के साथ श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।
विधायक डॉ. लक्ष्मी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को आगे लाना है तो शिक्षा पर विशेष ध्यान देना पड़ेगा एवं नशापान से युवाओं को दूर रहना पड़ेगा ताकि हमारे कमार समाज के भी बच्चे हमारे देश का नाम रोशन करें समाज शिक्षित होगा तो हमारे कमार समाज के बच्चे कलेक्टर बनेंगे, एसपी बनेंगे, इंजीनियर बनेंगे।
विधायक ने कमार समाज के उत्थान के लिए हर संभव मदद करने एवं किसी भी प्रकार से कोई समस्या हो तो विधायक निवास में आकर अपनी समस्याओं से अवगत कराने की बात कहीं।
सिहावा विधायक द्वारा कमार समाज के 80 महिलाओं को साड़ी एवं 70 पुरुषों को मच्छरदानी भी वितरित किया गया।
इस अवसर पर कमार समाज की बहनों ने आत्मीयता के साथ विधायक को बांस से बने सूपा और टुकनी भेंट किया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।


