धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 29 मई। स्कूटी सवार जीजा व साला को तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दिया। हादसे में दोनों घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि कार चालक फरार हो गए। पुलिस आरोपित कार चालक को ढूंढने में जुटी हुई है।
जिला अस्पताल स्थित पुलिस सहायता केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार 28 मई को सारंगपुरी निवासी पंकज साहू (29) पुत्र गीताराम अपने साला आमाचानी मगरलोड निवासी फागेन्द्र साहू (20) एक स्कूटी में सवार होकर एक निजी अस्पताल से जा रहे थे, तभी गोकुलपुर रोड में तेज रफ्तार कार चालक ने ठोकर मार दी। दुर्घटना में जीजा व साला को गंभीर चोटें आई है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल धमतरी लाया गया, जहां उपचार जारी है।
हादसे के बाद पुलिस आरोपी कार चालक को ढूंढने में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में घायल पंकज साहू की पत्नी प्रसव के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती है। प्रसव होने के बाद नवजात शिशु को देखकर अपने साला व जीजा घर जा रहे थे, तभी यह घटना हुई है।


