धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 28 मई। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मादक द्रव्यों एवं पदार्थों के दुरुपयोग करने की प्रवृत्ति पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ग्राम स्तर तक नशामुक्ति अभियान संचालित करने का निर्णय लिया गया है। शराब व्यसन मुक्ति अभियान के तहत भारतमाता वाहिनी का गठन जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में 10-10 ग्राम पंचायतों को चयनित कर उनका ऑनलाइन पंजीयन किया गया है।
समाज कल्याण विभाग द्वारा कार्यशाला कर वाहिनी के अध्यक्ष व सचिवों को प्रशिक्षण दिया गया। आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में महिला स्व सहायता समूहों के द्वारा नशा मुक्ति अभियान के लिए सभी स्तरों पर क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दी गई।
उद्देश्य, गठन एवं पंजीयन की दी जानकारी
प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित भारत माता वाहिनी के अध्यक्ष एवं सचिवों को इसका उद्देश्य, गठन एवं पंजीयन, वाहिनी के कार्य आदि विषय वस्तुओं पर गहन प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा दिया गया। साथ ही यह ग्राम पंचायत स्तर पर नशा मुक्ति अभियान के लिए नारा लेखन, पोस्टर व पॉम्फलेट का वितरण, नुक्कड़ नाटक, व्याख्यान, गोष्ठियां, रैली, नशामुक्ति संकल्प एवं शपथ कार्यक्रम, योगाभ्यास, सांस्कृति कार्यक्रम आदि आयोजित करने और सकारात्मक वातावरण निर्मित करने के संबंध में जानकारी दी गई।
इन गांव से शामिल हुए अध्यक्ष, सचिव
धमतरी ब्लॉक- तरसीवां, रावां, झिरिया, लोहरसी, पुरी, कोर्रा, परसतराई, रीवांगहन, बागतराई, सोरम।
कुरूद ब्लॉक- कोड़ेबोड़, भाठागांव, सिवनीकला, राखी, मड़ेली, सिलीडीह, बगदेही, नवागांव क, नवागांव, कोलियारी।
नगरी ब्लॉक- बिरगुड़ी, बेलरगांव, घठुला, अमाली, घुरावड़, छिपली, गट्टासिल्ली, छुही, कसपुर और फरसियां।
मगरलोड ब्लॉक- करेली छोटी, करेली बड़ी, बोरसी, भोथीडीह, खिसोरा, मेघा, भोथा, राकांडीह और कमरौद।


