धमतरी

स्वच्छता के लिए सामाजिक स्तर पर मुहिम, महापौर ने समाजसेवियों से मांगे सुझाव
28-May-2022 4:15 PM
स्वच्छता के लिए सामाजिक स्तर पर मुहिम, महापौर ने समाजसेवियों से मांगे सुझाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 28 मई।
शहर को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की ओर से अब विभिन्न समाजजनों को जोडऩे की मुहिम शुरू हो गई। पहले दिन जैन समाज, सिंधी समाज, ब्राम्हण समाज, मराठा समाज की महिलाओं के साथ महापौर ने चर्चा की।

उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि अपने घरों के आसपास साफ-सुथरा बनाए रखे। कचरा को डस्टबिन में संग्रहित रखे। स्वच्छता दीदी के आने पर उसे दें।
घर में रखे पुराने और अनुपयोगी कपड़ों को मकई गार्डन स्थित नेकी की दीवार में देने के लिए प्रेरित किया, ताकि इन कपड़ों को जरूरतमंद उपयोग कर सके। 
मोहल्ला क्लिनिक, मुख्यमंत्री मितान क्लब, बर्तन बैंक, शहरी स्वास्थ्य योजनाओं के संबंध में महिलाओं से चर्चा की। 

इस मौके पर प्रभारी कमिश्नर राजेश पदमवार, एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर, केन्द्र कुमार पेंदरिया, नीलू पवार, सुधर्म महिला मंडल की संजना बोहरा, अनीता गोलछा, रोमा चोपड़ा, प्रियंका पवार, स्वाति जैन, कुसुम गोलछा, इंदू जैन, आशा लता चौहान, अनीता बाबर, पुष्पा बाबर, रेखा बाबर, नम्रता माला पवार, वंदना पवार, निरुपमा भांडुलकर, राखी जाचक, किरण होल्कर, रिंकी जाधव, रोमा राहूजा, प्रिया पंजवानी, मीना शर्मा, पूजन वाधवानी, प्रिया सुंदरानी आदि मौजूद रहे।  
 


अन्य पोस्ट