धमतरी
दुगली में जिला सामुदायिक वन संसाधन वन ग्राम संघर्ष समिति की बैठक 28 को
27-May-2022 4:48 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नगरी, 27 मई। धमतरी जिला के 111 वन ग्रामों के जिला सामुदायिक वन संसाधन वन ग्राम संघर्ष समिति का बैठक 28 मई को दोपहर में ग्राम दुगली के बाबा बहारराय मंदिर प्राँगण में रखा गया है।बैठक में वनग्रामों की माँग एवं लंबित प्रकरणों की कार्यवाही के संदर्भ में जिला कार्यकारिणी की उपस्थिति में विशेष चर्चा होगी।वहीं आगे की कार्यवाही के लिए अहम निर्णय भी ली जावेगी।
जिला वनग्राम संघर्ष समिति के जिला मिडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता सुरेन्द्र राज ध्रुव ने जिले के सभी वनग्रामों के समस्त पटेल,वनाधिकार संघर्ष समिति के समस्त सदस्यों को उपस्थिति की अपील की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


