धमतरी

अमेठी के पास महानदी में लाश दफनाने की खबर, रायपुर से बुलाई फॉरेंसिक टीम
27-May-2022 4:03 PM
अमेठी के पास महानदी में लाश दफनाने की खबर, रायपुर से बुलाई फॉरेंसिक टीम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 27 मई।
शहर से 8 किमी दूर कोलियारी स्थित अमेठी के पास महानदी में हत्या कर लाश दफनाने की खबर पुलिस को मिली। इसके बाद पुलिस अफसर, जवान मौके पर पहुंच गए है। वहीं जांच के लिए रायपुर से फॉरेंसिक टीम बुलाई गई है।
बताया जा रहा कि अज्ञात हत्यारों ने सिहावा के सोनामगर पुल के नीचे और अमेठी महानदी के पास एक-एक लोगों को मारकर फेंका है। सोनामगर में पुल के नीचे मिली लाश के हत्यारे पकड़े गए है।

पूछताछ के बाद खुलासा हुआ कि हत्यारों ने महानदी के पास भी एक व्यक्ति को मारकर दफनाया है। हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है, लेकिन मामले की जांच शुरू हो गई है। सोनामगर ब्लाइंड मर्डर का खुलासा 27 मई को देर-शाम या 28 मई को होने की संभावना है।
 


अन्य पोस्ट