धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 27 मई। सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण
डॉ.लक्ष्मी ध्रुव के मुख्यातिथ्य में ग्राम पंचायत डोंगरडुला में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन शिविर में निकटतम ग्राम पंचायत कल्लेमेंटा, बिलभदर, परसापानी, राजपूर, बटनहर्रा, के ग्रामीणजन जन समस्या निवारण शिविर में उपस्थित हुए।
आयोजित शिविर में ब्लाक स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित हुए। जिसके अंतर्गत राजस्व विभाग 05 पंचायत विभाग 41, पशु चिकित्सा विभाग 04, मतस्य विभाग 03, कृषि विभाग 05, महिला बाल विकास विभाग 01, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग 08, लोक निर्माण विभाग 01, विद्युत विभाग 03, शिक्षा विभाग 02, स्वास्थ्य विभाग 01, वन विभाग 05, सहकारिता विभाग 02, खनिज विभाग 01, सिंचाई विभाग 01, मांग 75 एवं शिकायत 08 कुल 83 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें मौके पर 51 मांग एवं 04 शिकायत कुल 55 आवेदन पत्रों का आयोजित शिविर में विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव द्वारा त्वरित निराकरण किया गया एवं शेष 28 आवेदन लंबित है, जिसे शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।
विधायक ने छ.ग.शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई एवं योजनाओं के लाभ लेने हेतु आम जनता को प्रेरित किया गया। आम जनता की समस्याओं को शिविर के माध्यम से निराकृत करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
उक्त शिविर में भूषणलाल साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी नगरी, तहसीलदार नीलकंठ जनबंधु, नायाब तहसीलदार मुकेश कुमार गजेन्द्र, शिविर नोडल अधिकारी महेन्द्र प्रताप गंगेले, सरपंच ग्राम पंचायत डोंगरडुला फुलेश्वरी नेताम, सरपंच ग्राम कल्लेमेंटा पुष्पादेवी धु्रव, सरपंच ग्राम पंचायत परसापानी गिरधर लाल मरकाम, सरपंच ग्राम पंचायत बटनहर्रा सुरेश कुमार नेताम, एवं समस्त विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।


