धमतरी

भाजपाईयों ने दिया सोसायटी में धरना
25-May-2022 2:38 PM
भाजपाईयों ने दिया सोसायटी में धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 25 मई। 
सोसायटियों में किसानों को वर्मी कंपोस्ट के रूप में अमानक खाद को लेने की बाध्यता के विरोध में भाजपा नेताओं द्वारा धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम  ज्ञापन सौंप रहे हैं।
ज्ञात हो कि राज्य सरकार के आदेश पर  सहकारी समितियों में किसानों को वर्मीकंपोस्ट के रूप में अमानक खाद लेने बाध्य किया जा रहा है, जिसका विरोध करते हुए डाही सोसायटी में भाजपा किसान मोर्चा के बैनर तले धरना दिया गया, जिसमे प्रभारी के रूप में मौजूद भाजपा जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदुजा व् शहर भाजपा महामंत्री अखिलेश सोनकर ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा विगत साढ़े तीन वर्षों से किसान विरोधी नीतियां चलाई जा रही है और प्रदेश में किसान अपने विभिन्न समस्याओं को लेकर परेशान है। हालात ये है कि सैकड़ों किसान आत्महत्या कर चुके है। वर्तमान में अभी किसानी का समय आ रहा है और किसान को एक ओर केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार किसानों को यूरिया खाद 625 रूपए प्रति क्विंटल उपलब्ध करा रही है, वहीं प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार किसानों को अमानक और घटिया खाद रेत, मिट्टी मिला गोबर लेने के लिए प्रति एकड़ 3 बोरी (90किलो) 1000 रूपए क्विंटल में लेने के लिए बाध्यता कर किसानों को लूटने का काम कर रही है। जिससे प्रदेश के किसानों की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है एवं किसान आगामी सीजन में खेती कर पाने में असमर्थ नजर आ रहे है। चूंकि छत्तीसगढ़ की पहचान किसानों से है और आज प्रदेश में किसानों के हालत बद से बदतर है।  भाजपाइयों ने प्रबंधक को सोसाइटी में किसानों के लिए पीने के पानी एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करने को कहा।

इस मौके पर  रामकुमार पटेल, देवनाथ साहू, लेखराम सिन्हा, नैनदास खरे, नंदकुमार पटेल, करण खरे, पुराणिक साहू, परमानंद पटेल, संतोष साहू, सोनू ध्रुव, हीरालाल देवांगन, अनिरुद्ध, बलिराम पटेल, धर्मदास,  दशरथ ध्रुव सुनोराम, नारायण, सुरेंद्र, इंद्रेश, सीताराम, सुरेश साहू, केसाराम यादव आदि मौजूद थे।।.
 


अन्य पोस्ट