धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 अगस्त। विकासखंड के ग्राम पंचायत बोडऱा (संबलपुर) के हेल्थवेलनेस सेंटर में विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन कर शिशुवती माताओं को स्तनपान के महत्व, मां और शिशु के लिए लाभकारी जानकारी के साथ-साथ स्तनपान कब शुरू किया जाना है तथा उपरी आहार क्या देना है की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर हेल्थवेलनेस सेंटर की आर.एच.ओ. श्रीमति गीता साहू ने बताया कि-स्तनपान शिशु के लिए सर्वोत्तम है, और स्तनपान से न केवल शिशु को पोषण मिलता है बल्कि यह कई तरीकों से शिशु के लिए फायदेमंद है। स्तन दूध शिशु को वह सब प्रदान करता है जिसकी जरूरत उसे बढऩे के लिए होती है। साथ ही माताओं के लिए भी बहुत फायदे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू.एच.ओ.) शिशु को जन्म के पहले 06 महीने तक केवल अनन्य स्तनपान कराने की सलाह देती है और स्तनपान के साथ-साथ ठोस आहार भी देना जरूरी होता है।
विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम में उन्होंने यह भी बताया कि-स्तनदूध शिशुओं के लिए प्रकृति का सबसे बेहतरीन आहार है। स्तनदूध के संघठक आदर्श रूप से शिशु की आंतो के लिए अनुकूल है जो पाचन क्रिया के लिए सहायक होती है। और आसानी से पच जाता है।स्तनपान शिशु को अपने शरीर का तापमान सामान्य रखने में मदद करता है। उसे गर्माहट प्रदान करने के अलावा त्वचा से त्वचा का स्पर्श शिशु के बीच के भावनात्मक बंधन को मजबूत बनाता है। स्तनदूध शिशु की इंफेक्शन से लडऩे में मदद करती है। इसमें रोग प्रतिकारक होते हैं। जो शिशु की सर्दी, जुकाम, छाती में इंफेक्शन और कान के संक्रमण आदि की रक्षा करती हैं।
इस अवसर पर सी.एच.ओ. श्रीमति रंजना यादव, मितानिन श्रीमति चमेली साहू, शिशुवती माताएं ममता, खिलेश्वरी, संतोषी, टिकेश्वरी, कुसुमलता, नंदिनी मुख्य रूप से उपस्थित थी।