दन्तेवाड़ा
महाविद्यालय से लें प्रश्न व उत्तर पुस्तिका
03-Jul-2021 8:34 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 3 जुलाई। शासकीय दन्तेश्वरी स्नातकोतर महाविद्यालय दन्तेवाड़ा में वार्षिक परीक्षा सत्र 2020-21 के तहत बीएससी प्रथम पाली, बी.ए द्वितीय पाली, बी.कॉम तृतीय पाली में संचालित किया गया जा रहा है। शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय जगदलपुर के दिशा निर्देशानुसार प्रश्न पत्र एवं उतरपुस्तिका वितरित किया जा रहा है। सभी छात्र-छात्रायें दिनांकवार अनुक्रमाकवार एवं समयानुसार जो समयसरणी में निर्धारित के अनुसार महाविद्यालय में समय पर उपस्थित होकर प्राप्त कर लें और उत्तर लिखने के पश्चात् लिखित उतरपुतिका को भी समयानुसार महाविद्यालय में जमा करेंगे। अभी तक जो छात्र-छात्रायें इस परीक्षा से अवगत नहीं है। इस समाचार को सूचना मानकर महाविद्यालय से प्रशन पत्र एवं उतर पुस्तिका प्राप्त कर सकते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे