दन्तेवाड़ा
नाला में डूबने से 7 वर्षीय बच्चे की मौत
27-Dec-2020 9:00 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बचेली, 27 दिसंबर। बचेली नगर से करीब 7 किमी दूर ग्राम दुगेली के गायता पारा में शनिवार की दोपहर 7 वर्षीय बच्चे की नाला में डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक जितेन्द्र कुमार कर्मा दोपहर में नाले में नहाने में गया था, पानी की गहराई के कारण डूब रहा था। उसी गांव की दूसरी छोटी बच्ची ने जितेन्द्र को डूबते हुए देखते ही गांव वालों को बताया। तत्काल वहां पहुंचकर निकाला गया। उसे एनएमडीसी अपोलो अस्पताल बचेली में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। बचेली पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद पोस्टमार्टम किया गया। एएसआई के. सीमांचलम इसकी जांच कर रहे है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे