दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 17 जनवरी। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आर-सेटी), दंतेवाड़ा में जनपद पंचायत दंतेवाड़ा के 35 श्रमिकों के लिए प्रोजेक्ट उन्नति के तहत प्रशिक्षण आरंभ हुआ। इसका उद्घाटन सीईओ जयंत नाहटा द्वारा किया गया।
प्रोजेक्ट उन्नति अंतर्गत 60 दिनों से अधिक कार्य कर चुके वीबी जी राम जी योजना अन्तर्गत श्रमिकों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से यह रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से श्रमिकों को राजमिस्त्री कार्य में दक्ष बनाया जाएगा, जिससे वे प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण कार्यों में कुशल श्रमिक के रूप में कार्य कर सकेंगे तथा भविष्य में स्वयं का रोजगार भी स्थापित कर पाएंगे।
इसके साथ ही ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आर-सेटी) द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को इलेक्ट्रीशियन, ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग, सिलाई मशीन, ड्राइविंग, मशरूम उत्पादन सहित विभिन्न ट्रेडों में नि:शुल्क आवासीय स्वरोजगार आधारित प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उद्देश्य कौशल विकास, उद्यमिता को प्रोत्साहन तथा वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में कुशल राजमिस्त्रियों की उपलब्धता बढ़ेगी, स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
तथा बेरोजगारी नियंत्रण में भी सहयोग मिलेगा।


