दन्तेवाड़ा

चावल में फफूंद, गोदाम प्रभारी निलंबित
13-Jan-2026 10:11 PM
चावल में फफूंद, गोदाम प्रभारी निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 13 जनवरी। चावल में फफूंद मिलने पर गीदम के गोदाम प्रभारी को निलंबित किया गया।

वेयरहाउस गीदम में संचालनालय खाद्य के खाद्य निरीक्षक के साथ किये संयुक्त निरीक्षण उपरांत प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के अनुसार गोदाम - 6, 7 में भौतिक रूप से पाये गये 20 स्टेकों में से 18 स्टेकों के चावल सेम्पल में जाले के ल_े पाये गये हैं। जिससे उक्त स्टेकों के चावल उचित मूल्य दुकानों में परिवहन योग्य नही पाया गया है। इसके अतिरिक्त भौतिक रूप से निरीक्षण में पाये गये स्टेक कमांक 6/1, 6/6, 6/12, 7/5,7/6, 7ध्8 को ऑनलाईन जानकारी में किल बताया गया हैं। इसके अतिरिक्त स्टेक कमांक 7ध्11 ए निरीक्षण के दौरान भौतिक रूप से नही पाया गया। परंतु ऑनलाईन जानकारी में 1740 बोरी बताया गया हैं।

इस दौरान नियमों का पालन नहीं किया गया हैं। गोदाम कमांक 6, 7 में भौतिक रूप से पाये गये 20 स्टेकों में से 18 स्टेकों के चावल सेम्पल में जांले के ल_े पाये गये हैं, जिससे उक्त स्टेकों के चांवल उचित मूल्य दुकानों में परिवहन योग्य नही पाया गया है।

लिलेन्द्र पाणीग्राही, वरिष्ठ सहायक, गीदम प्रदाय केन्द्र के गोदाम प्रभारी है। उक्त अनियमितताओं के लिए गोदाम प्रभारी प्रथम दृष्टया जिम्मेदार हैं, उनके द्वारा अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही की गयी है।

अत: श्री पाणीग्राही द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही, कर्तव्य के निर्वहन में शिथिलता एवं आदेशों की अवहेलना करने के कारण श्री पाणीग्राही को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

 निलंबन अवधि में श्री पाणीग्राही का मुख्यालय जिला कार्यालय- कांकेर रहेगा । निलंबन अवधि में श्री पाणीग्राही को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी ।


अन्य पोस्ट