दन्तेवाड़ा

मेधावी प्रतिभाओं को मिला सम्मान, सुपर्णा चाकी छात्रवृत्ति से छह छात्र-छात्राएं पुरस्कृत
13-Jan-2026 1:22 PM
मेधावी प्रतिभाओं को मिला सम्मान, सुपर्णा चाकी छात्रवृत्ति से छह छात्र-छात्राएं पुरस्कृत

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

बचेली, 12 जनवरी। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शिखर बाल विद्या मंदिर विद्यालय के वार्षिक खेल समारोह के अवसर पर शिक्षा और प्रतिभा को प्रोत्साहित करने का सराहनीय कार्य किया गया। दस जनवरी को आयोजित समारोह में विद्यालय के छ: मेधावी एवं जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को रामकृष्ण सेवा संघ, बचेली द्वारा प्रदत्त 'सुपर्णा चाकी योग्यता-सह-मेधा छात्रवृत्तिÓ से सम्मानित किया गया।

यह छात्रवृत्ति कार्यक्रम का सातवां सफल संस्करण रहा, जिसके अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को नगद 3000 की प्रोत्साहन राशि के साथ प्रशंसा पत्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस पहल का उद्देश्य प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आत्मविश्वास के साथ आगे बढऩे के लिए प्रेरित करना है।

वार्षिक खेल समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि श्रीलक्ष्मी कोडाली, अध्यक्षा तेजस्विनी महिला समिति ने अपने कर कमलों से विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की छात्रवृत्तियां समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं और विद्यार्थियों में मेहनत, लगन व लक्ष्य के प्रति समर्पण की भावना को और सशक्त बनाती हैं।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर उत्साह, उमंग और गौरव के वातावरण से सराबोर रहा। अभिभावकों, शिक्षकों एवं गणमान्य अतिथियों ने रामकृष्ण सेवा संघ की इस निरंतर सामाजिक एवं शैक्षणिक पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की।


अन्य पोस्ट