दन्तेवाड़ा

आपदा रोकने एनएमडीसी बनाए योजना
25-Dec-2025 10:40 PM
आपदा रोकने एनएमडीसी बनाए योजना

दंतेवाड़ा, 25 दिसंबर। कलेक्टर देवेश ध्रुव द्वारा बचेली में एनएमडीसी खनन एरिया डिपॉजिट -10 का बुधवार को सघन जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने खनन एरिया के क्रशिंग प्लांट, वेस्ट मटेरियल डंप किये जाने क्षेत्र तथा ओर आयरन लोडिंग प्लांट का अवलोकन करते हुए एनएमडीसी प्रबंधन से विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी ली।

 उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आकस्मिक आपदा की पुनरावृत्ति रोकने के लिये एनएमडीसी प्रभावी रणनीति और कार्ययोजना तैयार कर जिला कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत करें। इस क्रम में एनएमडीसी प्रबंधन द्वारा मैप के माध्यम से तैयार की गयी सुरक्षा उपायों, सावधानियों से संबंधित कार्ययोजना से अवगत कराया गया।

इसके साथ ही कलेक्टर ने प्लांट परिसर में संचालित विभिन्न खनन विभाग, उत्पादन क्षमता, उत्पादन इकाईयां, सुरक्षा प्रबंधों, श्रमिक सुविधाओं एवं पर्यावरणीय मानकों के पालन की जानकारी ली।

 उन्होंने लाल पानी प्रभावितों के राहत हेतु किये जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी ली। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री राजेश पात्रे और एनएमडीसी प्रबंधन के अधिकारी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट