दन्तेवाड़ा

अपूर्ण कार्य करें पूर्ण -कलेक्टर
25-Dec-2025 10:34 PM
   अपूर्ण कार्य करें पूर्ण -कलेक्टर

दंतेवाड़ा, 25 दिसंबर। जिला प्रशासन द्वारा जिले- वासियों को स्वच्छ जल प्रदान करने के हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं। इसी क्रम में कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने नेरली एवं धुरली समूह जल प्रदाय परियोजनाओं का बुधवार को निरीक्षण कर समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों से परियोजनाओं की तकनीकी स्थिति, वर्तमान चुनौतियों तथा भावी कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।  इस दौरान कलेक्टर नें धुरली इन्टेक वेल जल प्रदाय योजना को शीघ्र प्रारंभ करने के उद्देश्य से इसके सभी तकनीकी पहलुओं का गहन मूल्यांकन करते हुए व्यवहारिक, टिकाऊ एवं दीर्घकालिक समाधान पर आधारित प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।


अन्य पोस्ट