दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी आईपीटी क्रिकेट टूर्नामेंट की चैंपियन बनी किरंदुल परियोजना
25-Dec-2025 3:42 PM
एनएमडीसी आईपीटी क्रिकेट टूर्नामेंट  की चैंपियन बनी किरंदुल परियोजना

नगरनार स्टील प्लांट को हराकर जीता खिताब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/किरंदुल, 25 दिसंबर। एनएमडीसी लिमिटेड की विभिन्न परियोजनाओं के बीच आयोजित अंतर-परियोजना क्रिकेट टूर्नामेंट में बैलाडीला आयरन ओर माइंस किरंदुल कॉम्प्लेक्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।

 21 दिसंबर  को किरंदुल के खेल मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में किरंदुल की टीम ने नगरनार स्टील प्लांट टीम को पराजित कर खिताब अपने नाम किया।  पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में किरंदुल ने 6 विकेट खोकर 114 रन बनाएं। 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नगरनार की टीम 79 रन ही बना सकी।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष उक्त प्रतिष्ठित क्रिकेट प्रतियोगिता की मेजबानी किरंदुल परियोजना द्वारा की गई थी। टूर्नामेंट के समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में परियोजना प्रमुख रविन्द्र नारायण ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।

 

फाइनल मैच के दौरान  उत्पादन मुख्य महाप्रबंधक के.पी. सिंह, खनन महाप्रबंधक एम. सुब्रमण्यम, उपमहाप्रबंधक तनवीर जावेद,  सिविल उपमहाप्रबंधक एस.के. पांडे, श्रमिक संगठनों की ओर से ए.के. सिंह, राजेश संधू सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि 19 दिसंबर से प्रारंभ इस अंतर-परियोजना क्रिकेट टूर्नामेंट में एनएमडीसी की विभिन्न परियोजनाओं की टीमों ने भाग लिया, जिनमें बीआईओएम बचेली कॉम्प्लेक्स दोणामलै आयरन ओर माइंस (कर्नाटक),  हीरा खनन परियोजना पन्ना (मध्यप्रदेश) तथा  नगरनार स्टील प्लांट (बस्तर) की टीमें शामिल थीं।

पूरे टूर्नामेंट का सफल एवं सुव्यवस्थित संचालन क्रीड़ा सलाहकार समिति द्वारा किया गया। प्रतियोगिता ने खिलाडिय़ों में खेल भावना, टीम वर्क और आपसी समन्वय को बढ़ावा देने के साथ-साथ एनएमडीसी की विभिन्न परियोजनाओं के बीच सौहार्द को और मजबूत किया।


अन्य पोस्ट