दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 24 दिसंबर। दंतेवाड़ा में जल जीवन मिशन महिलाओं हेतु वरदान साबित हो रही है। दंतेवाड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत जारम में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत हर घर शुद्ध जल पहुंच रहा है।
कभी शुद्ध पेयजल की कमी से जूझते इस ग्राम में जल जीवन मिशन योजना ने घर-घर पानी पहुंचाकर ग्रामीणों की दिनचर्या को आसान बना दिया है। जिला मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर दूर ग्राम जारम स्थित है। इस गांव में बसाहट अंतर्गत 154 परिवार निवासरत है। ग्रामीणों आजीविका मुख्यत: खेती और मजदूरी है। इस गांव में पानी का मुख्य स्रोत हैंडपंप ही था। एकमात्र हैंडपंप के कारण यहां ग्रामीणों को हमेशा पानी के लिए पानी ,, पानी होना पड़ता था। विशेष तौर पर महिलाओं को जिनकी भीड़ पानी के लिए हैंडपंप के इर्द गिर्द ही जमा रहती थी। परन्तु अब केंद्रीय शासन की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन ने गांव की तस्वीर बदल कर रख दी है। और इस मिशन के तहत कुल 6790 मीटर पाइप लाइन बिछाकर व 9 मीटर स्टेजिंग 4 सोलर के माध्यम से आज हर घर नल से शुद्ध पेयजल कुल 154 घरों और शासकीय भवनों में पहुंचाया जा रहा है, जिससे आज हर घर में नल का पानी उपलब्ध है। इस कदम ने गांव जारम को हर घर जल ग्राम का दर्जा दिलाया है।
पानी भरने की परेशानी दूर
जल जीवन मिशन योजना ने गांव की महिलाओं के जीवन को पूरी तरह बदल दिया है, पहले पानी लाने में महिलाओं को कठिन मेहनत करनी पड़ती थी। इसमें अत्यधिक समय लगता था। जिससे आजीविका संबंधी कार्यों में नुकसान होता था। ग्रामीण महिलाएं आर्थिक रूप से उत्पादक कार्यों को भी हैं। अब हर घर नल से जल आने से वर्षों पुरानी परेशानी से मुक्ति मिली गई है। इस संबंध में महिलाओं ने बताया कि इस योजना से न केवल उनका समय बचा है बल्कि अन्य कार्यों को और साथ ही घर पर अपने बच्चों की अच्छे से देखभाल कर पा रही है। जल जीवन मिशन योजना के क्रियान्वयन के अंतर्गत जिले में गांव में जल वाहिनी नामक समूह का गठन किया गया है, जिसमें महिलाओं को जल परीक्षण के लिए प्रशिक्षित किया गया है। गांव की महिलाएं फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से जल गुणवत्ता जांच कर रही है, जिससे गांव के पानी की गुणवत्ता सुनिश्चित हो रही है। जल जीवन मिशन ने स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कर गंदे पानी से होने वाली बीमारियों को काम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। गांव में हर घर शुद्ध पेयजल मिलने से दूषित पानी पीने की समस्या का समाधान हुआ है, जिससे जल जनित रोगों के मामलों में कमी आई है। यह योजना न केवल ग्रामीणों के स्वास्थ्य जीवन के लिए कारगर साबित हो रहा है बल्कि महिलाओं और बच्चों के जीवन को भी स्वस्थ और आसान बना रहा है।
ग्रामीणों ने कहा - धन्यवाद
जल जीवन मिशन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि पहले पानी की कमी एक बड़ी समस्या थी। अब हर घर में नल कनेक्शन में पानी मिलने से जीवन आसान हो गया है। इस संबंध में गांव की महिलाएं बताती है कि पहले हमें तबीयत खराब होने, धूप, बरसात या रात होने पर भी घर से दूर पीने का पानी लेने के लिए जाना पड़ता था। ग्राम की हर महिला की कठिन जिंदगी थी। अब जल जीवन मिशन के नल कनेक्शन के कारण इस परेशानी से मुक्ति मिली।


