दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 23 दिसंबर। दंतेवाड़ा में निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026) अंतर्गत निर्धारित कार्यक्रम वर्तमान में अंतिम चरण में है। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 23 दिसंबर को समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों एवं जिले के सभी मतदान केंद्रों में किया गया।
मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के उपरांत आयोग के निर्देशानुसार सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ प्रारूप मतदाता सूची उपलब्ध कराने हेतु जिला स्तर पर बैठक आयोजित की गई। इसी क्रम में मंगलवार को प्रात: 10 बजे जिला संयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव द्वारा बैठक आयोजित की गई। जिसमें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची एवं फोटोरहित मतदाता सूची की सी.डी. नि:शुल्क प्रदाय की गई।
विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 कार्यक्रम के अंतर्गत फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन दिनांक 23 दिसंबर 2025 को समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सभी मतदान केन्द्रों में किया गया है। इस अवसर पर उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अद्यतन मतदाता सूची से अवगत कराते हुए आवश्यक प्रतियां उपलब्ध कराई गईं। प्रारंभिक प्रकाशन उपरांत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 88-दंतेवाड़ा (अजजा) की स्थिति के अनुसार वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर जनसंख्या 2,83,479 है, जबकि अनुमानित जनसंख्या 3,29,709 है।
दंतेवाड़ा में 168569 वोटर्स
प्रारंभिक प्रकाशन के अनुसार कुल मतदाताओं की संख्या 1,68,569 (पुरुष- 78437, महिला- 90131, तृतीय लिंग-01) है। मतदाता लिंगानुपात एवं जनसंख्या लिंगानुपात में संतुलन की स्थिति दर्शाई गई है। जिले का ईपीक अनुपात 51.13 प्रतिशत दर्ज किया गया है।
जिले में युवा मतदाताओं की संख्या 1,532 (पुरुष 816 एवं महिलाएं 716) है । 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं की संख्या 378 है। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 2,250 तथा सेवा कार्मिकों की संख्या 370 दर्ज की गई है। विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 कार्यक्रम के अंतर्गत नामांकन, मृत्यु, स्थायी रूप से स्थानांतरित, अनुपस्थित एवं अन्य कारणों से कुल 26,443 मतदाताओं का विलोपन किया गया है।
विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 कार्यक्रम के अनुसार 23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दावा एवं आपत्ति प्राप्त की जाएंगी। इसके अतिरिक्त द्धह्लह्लश्चह्य://1शह्लद्गह्म्ह्य-द्गष्द्ब-द्दश1-द्बठ्ठ/ पोर्टल एवं ङ्कशह्लद्गह्म् ॥द्गद्यश्च रुद्बठ्ठद्ग ्रश्चश्च के माध्यम से भी मतदाता सूची में नाम जोडऩे, संशोधन अथवा स्थानांतरण हेतु आवेदन किया जा सकता है। आयोग के निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को नि:शुल्क मतदाता सूची एवं फोटोरहित मतदाता सूची की सी.डी. बैठक में प्रदाय की गई। बैठक के दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मूलचंद चोपड़ा,एसडीएम लोकांश एल्मा, तहसीलदार,जनपद पंचायत सीईओ और सीएमओ प्रमुख रूप से मौजूद थे।


