दन्तेवाड़ा
दंतेवाड़ा, 22 दिसंबर। गीदम विकासखंड में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’ एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संगवारी जेंडर समाधान केंद्र (जेंडर रिसोर्स सेंटर जीआरसी) का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह केंद्र लैंगिक भेदभाव के विरुद्ध समुदाय आधारित राष्ट्रीय अभियान के तहत स्थापित किया गया है। समारोह के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत गीदम के उपाध्यक्ष दिनेश कुमार कौशल द्वारा संगवारी जेंडर समाधान केंद्र का औपचारिक उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में जनपद सदस्य रुचिका छेत्री, मद्दाराम एवं पवन कुमार कर्मा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बलराम ध्रुव, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से वैभव शेष, माड़वी रवींद्र, ओंकेश्वरी नेताम, सखी वन स्टॉप सेंटर से संगीता देवांगन एवं रमबाई देवांगन, यूनिसेफ से सतवती, ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया (टीआरआई) संस्था की ओर से मौसम रहांगडाले, सालेहिन खान, सौरव दत्ता एवं निखिल वर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान जेंडर रिसोर्स सेंटर की भूमिका, उद्देश्य एवं सेवाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि केंद्र के माध्यम से महिलाओं को परामर्श सेवाएं उपलब्ध कराना, कानूनी सहायता से जोडऩा, गंभीर प्रकरणों को सखी वन स्टॉप सेंटर से लिंक करना, मामलों का फॉलो-अप करना तथा जनजागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से समुदाय को संवेदनशील बनाने का कार्य किया जाएगा।
समारोह के अंत में उपस्थित सभी प्रतिभागियों द्वारा महिला सम्मान, सुरक्षा एवं लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक शपथ ली गई। संगवारी जेंडर समाधान केंद्र गीदम विकासखंड में महिला सशक्तिकरण एवं समानता आधारित समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध होगा।


