दन्तेवाड़ा

किरंदुल पालनार सडक़ क्षतिग्रस्त
22-Dec-2025 3:51 PM
किरंदुल पालनार सडक़ क्षतिग्रस्त

दंतेवाड़ा, 22 दिसम्बर। लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित सडक़ों के नियमित मरम्मत के अभाव में सडक़ंे क्षतिग्रस्त हो रही है। वहीं क्षतिग्रस्त स्थान पर हादसे की आशंका बनी रहती है।

ज्ञात हो कि किरंदुल से पालनार की दूरी 17 किलोमीटर है। इस दौरान ग्राम चोलनार के समीप बड़े गड्ढे बन चुके हैं, जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है।

 पालनार में क्षतिग्रस्त रोड

ग्राम पालनार के एर्रापारा से 1 किलोमीटर उपरांत सडक़ के पटरी का करीब 1 मीटर का हिस्सा पूर्णतया कट गया है। जिससे उक्त स्थान पर वाहनों की पासिंग के दौरान गंभीर हादसे का अंदेशा बना रहता है। इस सडक़ से भारी वाहनों की आवाजाही भी होती है। इसके फलस्वरूप क्षतिग्रस्त सडक़ को और अधिक नुकसान पहुंचने की आशंका है। इस दिशा में विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता है।


अन्य पोस्ट