दन्तेवाड़ा

चिकपाल-प्रतापगिरी सडक़ निर्माण करें तेज-कलेक्टर
06-Dec-2025 10:31 PM
 चिकपाल-प्रतापगिरी सडक़ निर्माण करें तेज-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 6 दिसंबर। दंतेवाड़ा प्रशासन द्वारा बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता को विशेष तवज्जो दी जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर कुणाल दुदावत ने दंतेवाड़ा के विकासखंड कटेकल्याण के दूरस्थ ग्राम चिकपाल से प्रतापगिरी तक निर्माणाधीन पहुंच मार्ग का जायजा शनिवार को लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना -1 के अंतर्गत बनाए जा रहे इस मार्ग की प्रगति की जानकारी ली।

ज्ञात हो कि इस मार्ग के पूर्ण होने से सुकमा जिले के तोंगपाल राष्ट्रीय राजमार्ग से इससे जुड़ जायेगा। जिससे क्षेत्र में आवागमन में सहूलियत होगी। इसी मार्ग पर पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण मुनगा जलप्रपात भी स्थित है जिससे पर्यटकों की अधिक आवाजाही सुनिश्चित हो सकेगी।

 इस दौरान कलेक्टर नें संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण किया जाए। उन्होंने मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कार्य की गति तेज करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाय विभाग द्वारा निर्धारित रोड की पूर्ण की जाये। तत्पश्चात बाकी बचे रोड़ निर्माण कार्य को डीएमएफ मद पूर्ण करने हेतु प्रस्ताव जल्द ही प्रेषित करें। इस मार्ग आवागमन सुचारू रूप से संचालित हो सके।

इसी क्रम में कलेक्टर द्वारा चिकपाल से मारजूम (6 किलोमीटर) निर्माणाधीन मार्ग का जायजा लिया। इस मार्ग पर निर्माणाधीन पुलिया निर्माण कार्यों को उन्होंने फरवरी - मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने कहा कि यह मार्ग ग्रामीणों के लिए विकास की राह प्रशस्त करेगा। इसीलिए सभी कार्यो में त्वरित प्रगति लायी जाये।

इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के कार्यपालन अभियंता वैभव देवांगन और तहसीलदार, कटेकल्याण आशा मौर्य प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट