दन्तेवाड़ा

बीएमएस ने एनएमडीसी सीएमडी को सौंपा दस सूत्रीय मांग पत्र, श्रमिक हितों से जुड़े मुद्दे उठाए
05-Dec-2025 4:20 PM
बीएमएस ने एनएमडीसी सीएमडी को सौंपा दस सूत्रीय मांग पत्र, श्रमिक हितों से जुड़े मुद्दे उठाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 5 दिसंबर।एनएमडीसी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अमिताभ मुखर्जी के बचेली प्रवास के दौरान भारतीय मजदूर संघ  से संबद्ध खदान मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने संगठन की ओर से एक विस्तृत 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में श्रमिकों के वेतन, सुरक्षा, चिकित्सा सुविधा, सामाजिक अवसरों और कार्यस्थल सुधारों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल रहे।

वेतन समझौता 2022 में लंबित बिंदुओं का शीघ्र समाधान और उसे कर्मचारियों के हित में लागू करना। वेतन एरियर्स के 25: भुगतान को तुरंत जारी करने की माँग। ठेका श्रमिकों के नए वेतनमान को यथाशीघ्र लागू करने और भुगतान सुनिश्चित करने पर जोर।इस्वास्थ्य सुविधाओं को अधिक प्रभावी बनाने हेतु, रायपुर, बिलासपुर, विशाखापट्टनम तक रेफरल सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध। कर्मचारियों एवं परिवारजनों के लिए उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं को और मजबूत करने की माँग।

ज्ञापन सौंपते समय संगठन के अध्यक्ष दीप शंकर देवांगन व सचिव सुरेश तामो ने कहा कि सभी बिंदु श्रमिकों के हित और सुरक्षा से जुड़े हैं, इसलिए इन पर त्वरित कार्रवाई आवश्यक है। सीएमडी से इन पर आश्वासन भी मिला है। इस दौरान उपाध्यक्ष राजेश डहरिया, कार्यालय सचिव अमित मिश्रा, संगठन सचिव मुरलीधर रावटे, सहसचिव अमित देवांगन, कोषाध्यक्ष देवेश पांडे, तथा सदस्य त्रिपुरारी यादव और मणिलाल देवांगन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट