दन्तेवाड़ा

पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा, तैयारी जोरों पर
04-Dec-2025 3:15 PM
पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा, तैयारी जोरों पर

गीदम में होगा कुंभ सा नजारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा,  4 दिसम्बर। दंतेवाड़ा के आध्यात्मिक नगर गीदम में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा की श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन आगामी 7 दिसंबर से होगा। इस ऐतिहासिक कथा हेतु समूचे बस्तर संभाग में अभूतपूर्व उत्साह नजर आ रहा है।

 नगर के बारसूर रोड स्थित कथास्थल में आयोजन समिति द्वारा विशाल पंडाल स्थापना तेजी से कराया जा रहा है। इसी क्रम में व्यास पीठ हेतु मंच निर्माण भी तेजी से जारी है। आयोजन समिति द्वारा श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकासी हेतु अनेक द्वारा निर्माण कराये जा रहे हैं। जिससे लाखों की संख्या मे पहुंचे भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, वहीं आवागमन के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा द्वारा मध्य और दक्षिण बस्तर क्षेत्र में यह प्रथम शिव महापुराण का आयोजन होगा। जिसमें लाखों भक्तों के पहुंचने की प्रबल सम्भावना है।


अन्य पोस्ट