दन्तेवाड़ा

एकता यात्रा का जावंगा में समापन
07-Nov-2025 9:56 PM
एकता यात्रा का जावंगा में समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 7 नवंबर। भारत के लौह पुरुष और सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर ऑडिटोरियम जावंगा गीदम में समापन कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को सम्पन्न हुआ।

ज्ञात हो कि यह पदयात्रा 6 नवंबर को संध्या मेढका डोबरा से प्रारंभ हुई थी जिसके तहत  पद यात्रा में शामिल हुए जनप्रतिधिगण द्वारा कारली में रात्रि विश्राम किया गया था। इसके पश्चात सुबह पदयात्रियों द्वारा ऑडिटोरियम हॉल जावंगा पहुंचकर समापन कार्यक्रम में शामिल हुए।  

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि आज हम भारत के लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती के ऐतिहासिक दिवस पर कृतज्ञतापूर्वक उनके असीम योगदान का स्मरण कर रहे है, हमारा देश राम, कृष्ण, बुद्ध, महावीर जैसे महान विभूतियों का देश रहा है। इसी देव भूमि में सरदार पटेल जैसे महान लौह पुरुष का जन्म हुआ। जिन्होंने 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर इस विशाल देश को एकता के सूत्र में बाँधा।

आज हमें उसी भाव को पुन: जागृत करना है भारत की अखंडता और आत्मनिर्भरता को सशक्त बनाना है।

विधायक चैतराम अटामी ने भी इस अवसर पर कहा कि आज हम भारत के संपूर्ण नक्शे का अवलोकन करते है तो हमे याद रहना चाहिए कि भारत को दुनिया के नक्शे दर्शाने का संपूर्ण श्रेय लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को जाता है।

इस महान शख्सियत ने अभावों में अपनी पढ़ाई पूरी करके लंदन, बैरिस्टर की डिग्री प्राप्त की और महात्मा गांधी के आह्वान पर स्वतंत्रता संग्राम में वकालत छोडक़र कूद पड़े और  देश   को न केवल आजादी दिलाया बल्कि आजादी के बाद देष के एकीकरण जैसे सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य को अपने इच्छा शक्ति और लौह निर्णयों के बलबूते पूरा किया जिसके लिए देश सदैव उनका ऋणी रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने दैनिक जीवन में अधिकतम भारतीय उत्पादों का उपयोग करने, देसी विकल्प अपनाने, घर, काम और समाज में भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता देने, युवाओं और बच्चों को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित करने, के लिए भी उपस्थित छात्र, छात्राओं से अपील किया। समापन कार्यक्रम के अंत में आत्मनिर्भर भारत के निर्माण और स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग संबंधी संकल्प पत्र उपस्थित जनों को दिया गया।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष  नंदलाल मुड़ामी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविंद कुंजाम, नगर पंचायत अध्यक्ष  रजनीश सुराना, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री वेंकट, संतोष गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, तथा अधिकारी-कर्मचारी,स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट