दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 1 नवम्बर। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान अन्तर्गत जिला स्तर पर तहसील कटेकल्याण कुआकोंडा, बड़े बचेली, दंतेवाड़ा, गीदम, बारसूर के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसील स्तर के मास्टर ट्रेनर, बी.एल.ओं तथा बी.एल.ओ सुपरवाईजरों, सीएमओ को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत नें मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण के सम्पूर्ण कार्यक्रम एवं प्रक्रिया से अवगत कराया।
कोई पात्र नागरिक न छूटे - निर्वाचन अधिकारी उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के सभी पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जोडऩे का अवसर प्रदान करना तथा मतदाता सूची को शुद्ध, सटीक एवं अद्यतन बनाना है।
उन्होंने बताया कि मुद्रण, प्रशिक्षण हेतु 28 अक्टूबर से 3 नवंबर, घर-घर जाकर गणना चरण हेतु 4 नवंबर से 4 दिसंबर, ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 9 दिसंबर, दावे और आपत्ति अवधि 9 दिसंबर से 8 जनवरी, सूचना चरण (सुनवाई और सत्यापन) 9 दिसंबर से 31 जनवरी, अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 07 फरवरी को होगा।
प्रावधानों के अनुसार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पंजीकृत प्रत्येक मतदाता के लिये गणना प्रपत्र प्रिंट कर बूथ लेवल अधिकारियों को प्रदाय करेंगे। गणना प्रपत्र में समस्त आवश्यक जानकारी पूर्व से प्रिंटेड फार्म में रहेगी। बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा मतदाताओं से संकलन किये गये गणना प्रपत्र के माध्यम से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की कार्यवाही करेगा।
कलेक्टर नें कहा कि संपूर्ण पुनरीक्षण प्रक्रिया में अगर पलायन संबंधी प्रकरण आते है तो उसका पंचनामा अवश्य करेें। गणना पत्रक की पावती भी अवश्य दें। इस प्रक्रिया में बी.एल.ओं - सुपरवाईजरों की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।
निर्वाचक - सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि पात्र नागरिक मतदाता पंजीयन से न छूटे, किसी अपात्र व्यक्ति का मतदाता पंजीयन न हो। बूथ लेवल अधिकारी मतदाताओं का इन्युमरेशन फार्म भरने में सहयोग करेंगे तथा संकलन कर ईआरओ, एईआरओ को जमा करेंगें। बूथ लेवल अधिकारी के द्वारा मतदाताओं के घर कम से कम 3 बार भ्रमण किया जायेगा। मतदाताओं के द्वारा स्वयं भी अपना इन्युमरेशन फार्म प्रिंट किया जा सकेगा विशेषकर ऐसे मतदाता जो अस्थायी रूप से अपने घर से बाहर है। कलेक्टर ने कहा कि संपूर्ण प्रक्रिया बेहद सरल है, इसे सावधानी और धैर्य से किया जाना आवश्यक हैं।
मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण इस दौरान मास्टर ट्रेनर चंद्रप्रकाश सिहं चौहान नें बूथ लेवल अफसरों को बिंदुवार जानकारी दी। जिससे मतदाता सूची पुनरीक्षण मैं किसी प्रकार की शंका न रहे।


