दन्तेवाड़ा

बच्चों की शुरुआती देखभाल व शिक्षा पर पोषण संगोष्ठी
17-Jan-2026 10:07 PM
बच्चों की शुरुआती देखभाल व शिक्षा पर पोषण संगोष्ठी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 17 जनवरी। भारत सरकार द्वारा संचालित पोषण अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में ‘हमर स्वस्थ लइका’ कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन महिला एवं बाल विकास विभाग तथा एम्स रायपुर के संयुक्त सहयोग से किया जा रहा है। इसी कड़ी में दंतेवाड़ा जिले के बचेली परियोजना अंतर्गत बचेली सेक्टर के वार्ड क्रमांक 12 एवं 15 में  प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा एवं पोषण संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान माह के तीसरे गुरुवार को स्तनपान के महत्व पर विशेष रूप से चर्चा की गई। विशेषज्ञों द्वारा माताओं को बताया गया कि शिशु के समग्र विकास में स्तनपान की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है और यह बच्चे को रोगों से बचाने में सहायक है।

संगोष्ठी के दौरान एक गर्भवती महिला की गोदभराई रस्म तथा छह माह से अधिक आयु के तीन बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार विधिवत रूप से संपन्न कराया गया। उपस्थित माताओं, गर्भवती महिलाओं एवं पुरुषों को जीवन के प्रथम 1000 दिवस के महत्व, ऊपरी आहार, सही पोषण, उचित देखभाल तथा बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।

कार्यक्रम में कुल 40 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। इस अवसर पर पार्षद, डीएनसी एम्स रायपुर, शिक्षिका, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने मातृ-शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने की दिशा में ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों की सराहना की और भविष्य में भी निरंतर आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया।


अन्य पोस्ट