दन्तेवाड़ा

शौर्य स्मृति कप: प्रशासन की टीम क्वार्टर फाइनल में
18-Jan-2026 9:16 PM
शौर्य स्मृति कप: प्रशासन की टीम क्वार्टर फाइनल में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 18 जनवरी। दन्तेवाड़ा में अमर शहीदों की स्मृति में दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् शहीद हुये जवानों की स्मृति में शौर्य स्मृति क्रिकेट लीग का चौथे दिन रोचक मुकाबला खेले गए। इस दौरान मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामकुमार बर्मन के गरिमामय उपस्थिति में आरम्भ किया गया।

 किरंदुल बी एवं एसपी ऑफिस के मध्य खेला गया जिसमें एसपी ऑफिस की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। किरंदुल बी द्वारा 66 रन का लक्ष्य दिया गया, एसपी ऑफिस की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 8.3 ओवर में ही 69 रन बनाकर मैच को जीत गए, इस मैच के मेन ऑफ़ द मैच सूरज बघेल रहे जिन्होंने 07 रन बनाये व 03 विकेट लिये।

  प्रतियोगिता का दूसरा मैच जिला प्रशासन एवं बारसूर ए के मध्य खेला गया, जिसमें जिला प्रशासन की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया, बारसूर ए की टीम ने 67 रन का लक्ष्य दिया। जिसको पीछा करते हुए जिला प्रशासन की  टीम ने 5.3 ओवर में 70 रन बनाकर मैच को जीत लिया। इस मैच के मेन ऑफ द मैच पीताम्बर मांझी रहे जिन्होंने टीम की जीत में 34 रन बनाए व 03 विकेट लिये।

  इसके पश्चात आज दिन का अंतिम मैच एसपी ऑफिस एवं जिला प्रशासन के मध्य खेला गया, जिसमें एसपी ऑफिस  की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया, बल्लेबाजी करते हुए जिला प्रशासन की टीम ने 81 रन का लक्ष्य दिया। एसपी ऑफिस की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर में केवल 40 रन ही बना पाए, जिला प्रशासन की टीम 41 रनों से इस मैच को जीत कर अपने नाम किया। इस मैच के मेन ऑफ द मैच प्रमोद ठाकुर रहे, जिन्होने 07 रन बनाए एवं 02 विकेट लिए और टीम ने जीत हासिल करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

 इस दौरान नगर उप पुलिस अधीक्षक नसरूल्ला सिद्दकी, उप पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार ऊइके, रक्षित निरीक्षक सुशील नौटियाल, सिटी कोतवाली निरीक्षक श्री धनंजय सिन्हा, और बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट

Connection failed: Too many connections