दन्तेवाड़ा
कासोली में जन समस्या निवारण 19-20 को
17-Jan-2026 10:08 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 17 जनवरी। गीदम विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कासोली-1 में जन-समस्या निवारण शिविर का आयोजन 19 - 20 जनवरी को किया जाएगा। शिविर के दौरान ग्राम वासियों द्वारा समस्या, शिकायत, मांग के निराकरण के संबंध में शिविर स्थल पर जानकारी दी जाएगी तथा लंबित आवेदन पत्रों के संबंध में भी निराकरण हेतु समय-सीमा दिया जायेगा। इस शिविर में विकासखंड स्तर के सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों के अलावा शिविर में संबंधित विकासखंड के सभी पंचायतों के सचिव, पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, उचित मूल्य दुकानों के सेल्समेन एवं अन्य विभागों के मैदानी अमले अभिलेखों के साथ उपस्थित रहेगें। इस दौरान शिविर में शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को दी जायेगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


